SSC CHSL EXAM क्या हैं और इसका Syllabus.

Spread the love

दोस्तों SSC का नाम तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि SSC क्या है और यह किस तरह काम करता है। SSC Staff Selection Coommission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। यह एक आयोग संस्था है जो हर वर्ष अलग-अलग तरह की Vecancy आयोजित करती है और कर्मचारियों का चयन करती है। इसकी स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी। यह आयोग हर वर्ष पूरे भारत मे नेशनल लेवल पर भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के लिए Group B और Group C के लिए Exam Conduct कराता है और कर्मचारियों का चयन करता है। SSC कई सारे Department के लिए भर्ती निकलती है। लेकिन हम आपको SSC CHSL EXAM के क्या है, इसके बारे में बतायेंगे।

SSC CHSL EXAM क्या है

CHSL : ( Combined Higher Secondary Level ) जिसे हिंदी मे संयुक्त स्तर मध्यमिक स्तर कहते है दोस्तों CHSL EXAM SSC के द्वारा Conduct कराया जाने वाला EXAM है जो हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यदि आप SSC CHSL EXAM देना चहाते हैं तो हम आपको इस EXAM का पूरा Pattern बताएंगे। दोस्तों, SSC CHSL का EXAM 12th पास विद्यार्थी Girls या Boys कोई भी दे सकता है। इस EXAM को भारत के किसी भी राज्य में रहने वाले व्यक्ति दे सकते हैं। इस EXAM में कई तरह की Vacency शामिल हैं जैसे :-

  • DEO – Data Entry Operator
  • LDC – Lower Divisional Clerk
  • JSA – Juniar Secretariat Assistant
  • PA – Postal Assistant
  • SA – Sorting Assistant
  • Court Clerk जैसी Vacancy शामिल हैं

SSC CHSL EXAM के लिए Qualification.

CHSL – Combined Higher Secondary Level जैसा कि आप जानते हैं यह एक National लेवल पर SSC के द्वारा Conduct कराऐं जाने वाला EXAM है। यह EXAM वह हर व्यक्ति दे सकता है जिसने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से CBSC Board या फिर State Board, Nios Board आदि से किसी भी Stream में 12th पास आउट किया हो।

SSC CHSL EXAM के लिए Percetage Reqairement क्या होती हैं

दोस्तों सबसे अच्छी बात यह है कि इस EXAM मे शामिल होने के लिए Candidate को किसी भी प्रकार की कोई Percetage Requirement नहीं होती हैं Candidate मात्र 12th पास आउट होना चाहिए।

SSC CHSL EXAM के लिए Age Limit क्या होनी चाहिए

SSC CHSL का Exam देने के लिए किसी भी Candidate को Minimum18 Years और Maximum में 27 Years का होना आवश्यक है और इसके अतिरिक्त Age Relaxation भी मिलेगा।

  • OBC – 3years
  • SC/ST – 5years
  • PWD – 10 years
  • PWD OBC – 13years

SSC CHSL EXAM का Pattern And Syllabus क्या है

यह CHSL का Exam 3 Steps में Conduct कराया जाता है।

  • Step 1.- Online Test CBT{ MCA }
  • Step 2.- Descriptive Paper
  • Step 3.- Computer Skill Based Test/ Typing Test

आइऐ अब CHSL के Exam Pattern को Step by Step समझते हैं।

Step 1= First Exam Pattern

यह SSC CHSL का पहला पेपर होता है जिसमें Candidate से अलग – अलग विषयों पर Objecteive Type प्रश्न पूछे जाते हैं जो Online Mode के माध्यम से कंप्यूटर पर होते है जिसमें प्रत्येक प्रश्न 2 अंक यानी पूरा पेपर 200 अंक का होता है और इस Exam में 0.50 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

इसी तरह इस परीक्षा में 4 Topic कवर किए जाते हैं जिसमें हर एक Topic से 25 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। यह Topic कुछ इस तरह हैं।

  1. 25Q. Of English Language.
  2. 25Q. Of General Intelligence.
  3. 25Q. Of Quantitative Apitnde.
  4. 25Q. Of General Awareness.

इस Exam को आप हिंदी और English दोनों भाषाओं में दे सकते हैं। इस Exam की अवधि 1 घंटा होती है।

CHSL EXAM Step 1 का Syllabus

1. English Language –

  • One Word Substitution
  • Sentence Completion
  • Sentence Improvement
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Homonyms
  • Spotting Errors
  • Spelling Test
  • Iclioms And Phrases Active And Passive Voice Of Verbs
  • Fill in the Blanks
  • Conversion into Direct
  • Indirect Narration
  • Shuffling Of Sentence Parts
  • Shuffling Of sentence in a Passage Reading Comprehensive Soon
  • Close Passeage

2. General Intellingence –

  • Analogies – Semantic Analogy, Symbolic And Number Analogy, Figural Analogy.
  • Classification – Semantic Classification, Symbolic And Number Classification, Figural Classification.
  • Series – Semantic Series, Number Series, Figural Series.
  • Operations – Symbolic Operations, Numerical Operations.
  • Figural Pattern – Folding And Completion.
  • Puncneel Hole And Pattern – Falling And un-Folding Pattern.

AND

Space Orientation, Venn Diagrams,Drawing Inferences, Problem Solving, Word Building, Coding And Decking, Critical Thinking, Embedder Figures, Emotional And Social Intelligence.

3. Quantitative Aptitude –

  • Number System Fundamental
  • Arithmetical Operations
  • Algebra
  • Mensuration
  • Geometry
  • Statistical Charts
  • Trigonometry

4. General Awareness –

  • Current Affairs
  • Geography
  • Economy
  • Politics
  • History
  • Culture

यदि आप SSC CHSL Exam देेेना चहाते हैं तो आपको सबसे पहले Syllabus तैयार करना होगा जिसकी सूची हमने आपको ऊपर दे रखी है। आइऐं अब बात करते हैं। Exam नंबर 2 कि यह कैसा होता है और इसका Syllabus क्या है

Step 2= Second Exam Pattern

SSC CHSL का दूसरा Exam Ofline mode के माध्यम से Conduct कराया जाता है। इस Exam का समय 1 घंटा होता है। यह Exam 100 Marks का होता है जिसमें आप Exam सेंटर पर जाकर Exam पेपर और पैन के माध्यम से होता हैं

CHSL EXAM Step 2 का Syllabus

इस Exam में दो Section होते हैं। A और B Section A में  Essay Writing होती है जिसमें 200 से 250 Wards लिखने होते हैं। Section B में Letter and Application   लिखनी होती है जिसमें 150 से 200 Wards लिखने होते हैं और इस Exam मे मात्र 33% ही पासिंग Marks ही लाने होते हैं

Step 3= Third Exam Pattern

यह तीसरा यानी लास्ट Exam होता है जिसे आप इंटरव्यू कह सकते हैं। इंटरव्यू में आपसे कंप्यूटर पर टाइपिंग कराई जाती है जो हिंदी और English दोनों में होती है जिसे Candidate को 30 मिनट में 30 Ward पर मिनट के हिसाब से टाइप करने होते हैं, जिसके बाद SSC CHSL Exam को जो Candidate पास कर लेते हैं, SSC उनका रिजल्ट आउट करती है। जो Candidate SSC CHSL Exam को पास कर लेता हैं SSC उसी का चयन करती हैं

SSC CHAL EXAM का Selection Procedure क्या हैं

दोस्तों यह सब आप पर Depend करता है।  आपको आपनी तैयारी बहुत अच्छी करनी होंगी और आपको अच्छे अंक लाने होंगे। क्योंकि चयन की प्रक्रिया आपके अंको के आधार पर ही होगी इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा अंक लाने होंगेें तभी आपका चयन हो सकेगा।

SSC CHSL EXAM का Form कैसे और कब भरे

दोस्तों SSC CHSL Exam का Form हर वर्ष जनवरी से मार्च के बीच आ जाता है। इस Form को आप SSC की Website पर  ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर आप  Sarkari result.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL EXAM को देने वाले Candidates की सैलरी कितनी होती हैं

SSC CHSL Exam मे LDC,JSA, PA,SA,DEO और DEO(Garde A) जैसी Post होती हैं जिसमें सभी Department की अलग अलग सैलरी होती हैं जैसे :-

  1. LDC और JSA की 19,900 से 63,200 तक
  2. PA और SA की 25,500 से 81,100 तक
  3. DEO (Garde A) की 25,500 से 81,100 तक होती हैं

SSC CHSL Exam की तैैयारी कैैसे करे

दोस्तों कई लोगों के दिमाग में यह बात आती है कि SSC की तैयारी कैसे करें आइए हम बताते हैं। यदि आप SSC का Exam देना चहते हैं या फिर आप देने का सोच रहे हैं तो दोस्तों आप SSC की तैयारी दो तरह से कर सकते हैं

  1. पहला घर पर रहकर आप SSC की तैयारी कर सकते हैं इसके लिए आपको SSC का जो Syllabus हैं उसकी सभी किताबें लानी होंगी और SSC का Exam Pattern अच्छी तरह समझना होगा। और इसका पूरा Syllabus तैयार करना होगा SSC का Syllabus क्या है यह आप ऊपर पढ चुके हैं
  2. दूसरा SSC की तैयारी आप किसी भी कोचिंग संस्थान से कर सकते इसके लिए आपको कोई भी किताब खरीदनी नहीं पढेगी कोचिंग संस्थान ही आपको सारा Syllabus और Books And Notes Provide करा देते हैं इस तरह आप SSC  तैयारी कर सकते हैं और Exam दे सकते है

Bluetooth क्या है और कैसे काम करता है

ई- श्रम कार्ड क्या है और ईसके लाभ

Join Telegram Group


Spread the love

Leave a Comment