दोस्तों आज के समय में Mobile Phone, Computer, Laptop जैसी Devices से सभी के घरों में आसानी से मिल जाती हैं और हर व्यक्ति इन Devices मे Video Song या Video Games देखता ही होगा लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है। कि आप जो Video Song, Video Games, Imeges देखते हैं यह आपके Laptop या फिर Computer की Screen पर कैसे दिखाई देती है। आइए जानते हैं।
Table of Contents
Graphics Card क्या होता हैं
Graphics Card Computer का एक Hardware Parts होता है। जिसकी सहायता से आप अपने Computer या Laptop की Screen अच्छी Quality के Video Song और Video Games को देख पाते हैं इस Card को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे :-
- Video Card
- Display Card
- Graphic Card
- Display Adapter
- Graphics Adapter जैसे नामों से जाना जाता है।
यह Graphic Card Computer के मदरबोर्ड से जुड़ा होता है। इसका काम Computer, Laptop, PC और मोबाइल फोन की Screen पर Video Imegs दिखाना होता है। आप जो भी Video Picture, Photo Imege या फिर Games खेलते हैं यह सब Graphic Card की मदद से ही संभव हो पाता है। Graphic Card उन Computer और Laptop मे लगाया जाता हैं जिनमें आपको High Quality फुल Full HD की Video देखने की जरूरत होती हैं और इसका सबसे अधिक उपयोग Video Editing और Games खेलने के लिए किया जाता हैं
Graphic Card के बिना Video Pictures और Imegs देख सकते हैं
दोस्तों यदि आपके Computer और Laptop में Graphic Card नही है तो भी आप Video Pictures और Imegs देख सकते हैं और Games भी खेल सकते हैं लेकिन बिना Graphic Card के आप Video Picture और Imegs बहुत ही हलकी Quality के ही देख पाऐंगे। और बिना Graphic Card के Video Games खेलना और Video Editing करना तो संभव ही नहीं हैं इसलिए यदि आपको अच्छी Quality की Video देखनी हैं तो आपको अपने Computer मे एक अच्छा Graphic Card लगाना चाहिए। और यदि आपको हलकी Quality की Videos देखना अच्छा लगता हैं तो आप बिना Graphic Card के देख सकते हैं
Graphic Card कैसे काम करता है
जब आप अपने Computer या Monitar पर Video देखते हैं तब Graphic Card Graphic Deta को Signal में बदल देता है और इस Signal के माध्यम से यह Graphic Deta आपके Computer या Monitor तक पहुंचता है। Computer या Monitar मे यह Signal Pixals नामक एक छोटे छोटे डॉट ….. से बने होते हैं। तब Monitor यह पता करने की कोशिश करता है कि उसे एक Imeges दिखाने के लिए किन-किन डॉटस् …… की आवश्यकता होगी है और ऐसा करने के लिए Computer या Monitor को Translate की आवश्यकता होती है जो CPU से Data लेकर Image में बदल देता है। ऐसा करने के लिए Editing Software CPU के जरिए Graphic Card को संकेत देता है। फिर Graphic Card एक केबल के जरिए यह Data Monitor तक भेजता हैं तब आप किसी भी प्रकार की Image को देख पाते हैं
Graphic Card कितने प्रकार के होते है
Graphic Card दो प्रकार के होते है
- Integrated Graphic Card
- Discrete Graphic Card
Integrated Graphic Card
यह Integrated Graphic Card Computer या Laptop में पहले से लगे होता है। इसके माध्यम से आप Low Quality के Video Images देख सकते हैं और छोटे मोटे Gemes भी खेल सकते हैं। यह Graphic card Processing के लिए Computer के CPU और RAM का इस्तेमाल करता है। यदि आपके Computer में Discrete Graphic Card नहीं लगा है तो आपको High Quality के Videos And Gemes का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपका Computer Hang हो सकता है क्योंकि यह Computer के और CPU और RAM का इस्तेमाल करता हैं
Discrete Graphic Card
यह Discrete Graphic Card CPU मे अलग से लगाया जाता है। यह Card लगाने की जरूरत उन लोगों को पड़ती है जो High Quality की Videos देखना चाहते हैं और High Quality के Gemes खेलना चाहते हैं इसके अलावा यह Video Editing के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना जाता हैं और इसकी सबसे अच्छी बात यह हैं कि इस Discrete Graphic Card में इसका अपना खुद का एक अलग RAM और Processor होता है जिसे Process करने के लिए यह अपनी RAM और अपने ही Processor का इस्तेमाल करता है। इस Graphic Card का CPU से कोई Connection नहीं होता है इसलिए CPU इससे बिलकुल Virus मुक्त होता हैं इसके माध्यम से आप कितनी भी High Quality की Video या Gemes खेल सकते हैं।
Graphic Card बनाने वाली कंपनियां
- गीगा बाइट
- AMD
- NVIDIA
• SSC CHSL EXAM क्या हैं और इसका Syllabus.