BCA कोर्स क्या हैं और यह क्यों करें | What is BCA course and why do it.

Spread the love

दोस्तों आज हम बात करेंगे कंप्यूटर के कोर्स BCA के बारे में दोस्तों आज के युवा कंप्यूटर की काफी अच्छी जानकारी रखते हैं और पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर कोचिंग भी करते हैं जिसमें उन्हें कुछ बेसिक विषयों पर जानकारी दी जाती है। जैसे :-

  • MS ward
  • MS exal
  • Telley
  • Internet
  • Photo Shop आदि

यदि आप कंप्यूटर Field में अपना Career बनाना चाहते हैं तो आपके लिए BCA सबसे अच्छा Platform होगा आइए जानते हैं BCA क्या है, इसे आपको क्यों करना चाहिए।

BCA कोर्स क्या हैं 

BCA – Bachelor in Computer Application यह एक Bachelor डिग्री है जिसे आप 12th के बाद Government College या Private Collage से कर सकते हैं। यह कंप्यूटर Based Technical डिग्री होती है जिसमें आपको कंप्यूटर Technology से Related कई सारी जानकारी दी जाती है। इसमें आपको

  • Software Developer
  • Website Designing
  • Java
  • CC++
  • Coding
  • Graphic Designing
  • Digital Market
  • Computer Networking
  • Computer Basic
  • Programming Language

और भी कई सारे विषय सिखाए जाते हैं और यह सभी विषय आपको 3 वर्ष में पूरा करने होते हैं क्योंकि BCA कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। यानी 1 वर्ष में 2 सेमेस्टर होते हैं जिसमे आपको 1 वर्ष में 2 बार Exam देने होंगें यानी आपको 3 साल में 6 बार Exam देने होंगे, जो हर 6 महीने में होंगे जिसमें आपको 6 यानी लास्ट Semester मे एक प्रोजेक्ट तैयार करना होता हैं

जिसे आपको College मे Submit करना होगा जो बहुत ही Important होता हैं BCA कोर्स Complete करने के बाद University आपको BCA की डिग्री देगी जिसके बाद आप अलग-अलग कई तरह की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। या फिर आप अपना खुद का बिजनेस सुरू कर सकते हैं

BCA कोर्स कौन कौन कर सकता हैं 

  1. विद्यार्थी 17 से 25 वर्ष का होना चाहिए।
  2. विद्यार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. विद्यार्थी को 12th पास आउट होना चाहिए।
  4. विद्यार्थी के 12th में 60% Marks होने चाहिए।

BCA कोर्स का पूरा Syllabus.

  • Programming C Language
  • Networking
  • www
  • Data Structure
  • Mathematics
  • Adronced C language Programming
  • Java
  • Visual Basic
  • Database Management
  • Oracle Operating System
  • Oriental Programming Using CC++
  • Programming Using DNP
  • English Sreaking Course.

BCA कोर्स का Semester Wise Syllabus क्या है

आइए आप जानते हैं BCA कोर्स के अलग-अलग Semester का Syllabus क्या हैं

SEMESTER – 1

  • Principles of Mangemment
  • Business Accounting
  • Business Communication
  • Computer Fundamental And Office Automation
  • Programming Principles And Algoritnms
  • Computer Laboratory And Practical Work.

SEMESTER – 2

  • Organizational Behaviour
  • C Programming
  • Elements of Statistics
  • Cost Accounting
  • File Structure And Database Concepts
  • Computer Laboratory And Practical Work.

SEMESTER – 3

  • Numerical Methods
  • Date Structure Using C
  • R D B M S
  • Software Engineering
  • Managementent Accounting
  • Computer Laboratory And Practical Work.

SEMESTER – 4

  • Visual Basic
  • Networking
  • Inventory Management ( SAD )
  • Human Resources Management
  • Object Oriented Programming Using C++
  • Computer Laboratory And Practice Warm ( NBTC++)

SEMESTER – 5

  • Principals of Marketing
  • Net Frameworks
  • Core Java
  • Intaranet Programming And  Cyber Law
  • Project Work CVB
  • Computer Laboratory And C Net Core Java

SEMESTER – 6

  • E – Commerce
  • Introduction to System Pro And Operating Systems
  • Multimedia Systems
  • Advance Java
  • Project work ( Banking And Finance Cost analysis, Financial Analysis, EDP, ERP )
  • Computer Laboratory And Practical Work ( Multimedia Advanced Java )

BCA कोर्स के लिए Qualification क्या चाहिए

विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त CBSC Board या फिर State Board से 12th पास आउट होना चाहिए। जिसमें 12th में आपके पास Science Side या फिर Commerce Side होना अनिवार्य है। Art’s Side वाले भी BCA कोर्स को कर सकते हैं, लेकिन कुछ कॉलेज Mathe और Science से ही BCA कराते हैं

और कुछ कॉलेज Science Math Art’s तीनों से BCA कराते हैं। इसलिए आप को कॉलेज से पहले जानकारी लेनी होगी। इसी तरह कुछ कॉलेज 50% से 55%पर भी Admission देते हैं और कुछ कॉलेज 60% पर Admission देते हैं।

BCA के लिए Fees Structure क्या है

दोस्तों BCA की फीस की बात करें तो यह      Government College और Private College दोनों में अलग-अलग होती हैं

  1. यदि आप कम फीस में BCA कोर्स करना चाहते हैं तो आपको Government Collage में Admission लेना होगा, जिसकी फीस लगभग 7 हजार से 8 हजार पर Year होती है, लेकिन इसके लिए आपको  Entrance Exam देेना होगा। तभी आपका Admission Government Collage में हो पाएगा
  2. यदि आप Private College से BCA कोर्स करते हैं तो आपको लगभग 20 हजार से 25 हजार पर Semester देनी होगी जो बहुत ज्यादा हैं।

BCA के बाद क्या करें

दोस्तों BCA के बाद आपके सामने बहुत से रास्ते खुल जाते हैं जैसे :-

  1. BCA के बाद आप MCA के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  2. किसी भी IT कंपनी में Job कर सकते हैं।
  3. आप Government Sector में Job कर सकते हैं।
  4. आप Software Developer बन सकते हैं।
  5. आप खुद अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  6. Project Manager  बन सकते हैं।
  7. Information Management Professional बन सकते हैं
  8. Computer Programmer बन सकते हैं
  9. Software Engineer बन सकते हैं
  10. Database Management Professional बन सकते हैं
  11. Computer System Analyst बन सकते हैं
  12. इसी तरह आप बहुत सी Private कम्पनीयो मे Job पा सकते हैं जैसे : – IBM, HCL, Wipro, Niit, Dell, Weipro, Tech Mahindra, Google, infosys, Hp.

BCA के बाद कौन से कोर्स करें

दोस्तों यह यदि आप BCA के बाद अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो ऐसे बहुत से Career Options हैं जैैसे :-

  1. MBA ( IT Management )
  2. Microsoft Certified Solutions Associate ( MCSA ) Certificate
  3. MSC ( IT )
  4. Ccnp or Ccnp Certifications
  5. Redhat Certifications

जैसे कोर्स करके आप अपना Career और बेहतर बना सकते हैं

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते हैं 

Bluetooth क्या है और कैसे काम करता है

Join Telegram Group


Spread the love

Leave a Comment