B.Architect Course क्या है Architect कैसे बने | What is a Bachelor of Architect How to become an Architect.

Spread the love

दोस्तों आज के समय में हर Student को अपने Career की जानकारी होनी चाहिए कि वह अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद क्या करना चाहता है। कुछ विद्यार्थी 10th के बाद अपना  Career Option चुन लेते हैं कि उन्हें क्या करना है। इसलिए आज हम आपके लिए बहुत अच्छा Career Option लेकर आए हैं। Architect कैसे बने यदि आप Architect बनना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है। आइए जानते हैं आपको Architect बनने  के लिए क्या करना होगा और कोन सी पढाई करनी होगी कोन सा कोर्स करके आप Architect बन सकते हैंं

B.Architect Course क्या हैं

दोस्तों यदि आप एक अच्छा Professional Architect बनना चाहते हैं तो आपको B.Architect कोर्स करना होगा, जिसकी Full Form है Bachelor of Architect  जो एक Undergraduete कोर्स है जिसकी अवधि 5 वर्ष होती है यानी यह कोर्स 5 साल का होता है। जिसमें आपके 10 Semester होते है यानी एक साल मे 2 Semester और  एक Semester पूरा होने पर आपकी परीक्षा कराई जाती हैं जो 6 महीने का होता हैं यानी एक साल मे आपको दो बार परीक्षा देनी होती हैं इस कोर्स मे आपको Buildings के डिजाइन और मैप कैसे तैयार करते हैं यह बताया जाता है। इस कोर्स में कई प्रकार के Subject शामिल होते हैं जैसे : –

  • Humanities
  • Esthetics
  • Engineering
  • Theory
  • Project wark
  • Practical

B.Architect कोर्स के लिए Qualification क्या चाहिए

B.Archtect कोर्स करने के लिए 12th में लगभग 55% अंक होना अनिवार्य है और इसके अलावा आपके पास 12th मे PCM बिषय Physics, Chemistry, Math  होना अनिवार्य है। तभी आपका चयन हो सकेगा और यदि आपने स्टेट या सेंट्रल Goverment से 10+2 में डिप्लोमा कर रखा है जिसमें आपका एक Subject Math हो तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

B.Archtect का Admission Process क्या हैं

यदि आप Government College में Admission लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको NATA National Aptitude Test in Archutecarch का Entrance Exam देना होगा, जिसे Council of Architecture Board Contact कराता है जो भारत के सभी राज्यों में होता है इसके अलावा और भी  Entrance Exam हैं जिसे देकर आप कोर्स कर सकते हैं जैसे :-

  • AAT – Architecture Aptitude Test
  • TS B.Architecture Exam
  • TNEA – B.Architecture
  • JEE Mains
  • CEEP
  • AMU
  • B.Architecture
  • KIITEE
  • SRMEEE
  • BTTSAT
  • AIEEE
  • UPTU SSE
  • ITI – JEE
  • KEAM
  • BEEE

जैसे Exams हैं जिसे Qualified करके Architect बन सकते हैं इन Exams का सयय 3 घंटा होता हैं जो 200 अंंक का होता हैं जिसमें 3 Subject कवर किऐ जाते है जिसमें

  • Math के 20 Question
  • General Aptitude के 40 Question
  • Drawing के 20 Question पूछे जाते हैं और यह Exams Online और Offline दोनो तरह से होता हैं

B.Architect Entrance Exam का Syllabus क्या हैं

  • Theory of Structures
  • Architecture Design
  • Building Management
  • History of Architecture
  • Work shop Practices
  • Architecture Appreciation
  • Building Constitution
  • Theory of Settlement Planning
  • Thesis Projects
  • Design Application
  • Architecture Drawing
  • Training
  • Computer And Software Lab
  • General Proficiency

B.Architect कोर्स करने बाले Colleges

Birla Institute of Technology Mera Ranchi
University of mysorce
SPA Delhi - School of Planning and Architecture Delhi
SPA Delhi - School of Planning And Architecture Delhi
Sir JJ College of Architecture Mumbai
School of Planning and Architecture Delhi
School of Planning And Architecture Bhopal
Roorkee College
Maulana Azaad College of Technology Bhopal
Manipal University Manipal
Jawaharlal Nehru Architecture and Fine Arts University Hyderabad
Indian Institute of Technology Khadagpur
Government College of Architecture Lucknow
Goa College of Architecture Goa
Chandigarh University
CEPT University Ahmedabad
BMS Collage of Architecture Banalore

Architect बनने के लिए क्या क्या जानकारी होनी चाहिए

दोस्तो ऐसा नही हैं डिग्री हासिल करने से आप Architect बन जायेंगे आपको कुछ बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए जैसे Softwares की जानकारी क्योंकि इन्हीं के माध्यम से आप किसी भी इमारत का Sketch बना सकते हैं और कोई भी Presentation तैयार कर सकते हैं एसे ही कुछ Software हैं जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए जैसे : –

  • Sketch up – यह बिल्डिंग के Sketch बनाने मे सहायक होता हैं
  • Revit
  • Autocad
  • Civil Jd Rhino
  • Chief Architecture

B.Architecture के बाद कोन सा कोर्स करे

दोस्तो B.Architecture कोर्स करने के बाद यदि आप आपना Career और भी बहतर बनाना चहाते हैं तो एसे बहुत से कोर्स हैं जिन्हें करके आप अपनी एक अच्छी पहचान बना सकते हैं आईऐ जानते हैं यह कोर्स क्या हैं।

1MA Mastar of Architecture
2MBA Interiors Desigh
3MBAIn Urban Management
4MBAIn Industrial Management
5MBAMastar of Business Administration
6MBADesign Management
7MBAInfrastructure Management
8MBAIn Sustainable Development Managment
9MBAIn Environmental Management
10MBAReal Estate

Architect बनने के लिए डिग्री करे या Diploma

Architect बनने के लिए आपके पास दो Options हैं जिसमें आप 5 साल की डिग्री कोर्स करके आप Architecture बन सकते है या फिर 3 साल का Diploma कोर्स कर सकते हैंं इन दोनों मे सबसे बहतर कोन सा हैं  आईऐ जानते है

  1. डिग्री कोर्स – B.Architecture एक डिग्री कोर्स हैं जो 5 साल का होता हैं इसमे आपको 5 साल मे तरह तरह Project Wark, Practical और बहतर Sikll और तकनीक सिखाई जाती हैं Architecture के लिए डिग्री कोर्स
1B.AechCandscape Architecture
2B.EConstruction Technology
3B.ABachelor of Architecture
4B.PBachelor of Planning
5B.TechUrban And Regional Planning
6B.ScResidential Space Design And Management
7B.ArchArchitecture And Regional Planning
8B.ArchBuilding And Construction Management
9B.ArchInteriors Design
10MDAMasters Degree in Architecture
11PGCAPost Graduation Course in Architecture

Diploma कोर्स – Architecture बनने के लिए आप Diploma कोर्स भी कर सकते है जो 3 साल का होता हैं लेकिन इसमे आपको कुछ ही Skills सिखये जाते हैं

1Diploma in Construction Technology
2Diploma in Architecture Assistantship
3Diploma in Town Planning
4Diploma in Architecture Engineering
5Foundation Diploma in Architecture And Design

B.Architecture कोर्स के बाद Job किन किन कंपनियों मे लगेगी

दोस्तो B.Architecture कोर्स के बाद आप नोकरी बहुत सी बडी कंपनियों मे कर सकते हैं यह कंपनियाँ आपको खुद Job Offer करती हैं आईऐ जानते हैं यह कंपनियाँ कौन सी हैं

  1. DLR
  2. Shilpa Architecture
  3. Arop
  4. CP Kukreja Associates
  5. RSP Architects Ltd
  6. Christopher Charles Benninger Architecture
  7. Raj Rewl Associates
  8. Dar Al Handasah
  9. Architect Horeez Contractor
  10. Gaursons India
  11. Oscar And Panni Architecture
  12. Kembhavi Architecture Foundation

B.Architecture कोर्स के बाद Job Profile और Career Options.

B.Architecture कोर्स के बाद आपके पास बहुत से Career Options और Job Profiles Private और Government मिल जाती हैं जिनमें आप आपना Career बना सकते हैं

Job Profiles And Career Options

1Public Work Department
2Project Architect
3Public Service Commission
4Housing Boards
5Principal Architect
6Archaeological Department
7Architecture Engineering
8Architecture Director
9Landscape Architect
10Architecture And Interior Management
11Architecture Praftsman
12Project Assistant Manager
13Architecture Designer
14National Building Organization
15City Development Corporation
16Teacher Lecturer
17Architecture Historian
18Staff Consultant
19Architecture Data Analysis
20Urban Development Corporation
21Department's Of Railway
22Ministry's of Defense

Bluetooth क्या है और कैसे काम करता है 

Join Telegram Channel.

Follow my Instagram page.

Join My Youtube Channel.


Spread the love

Leave a Comment