Welcome to the About page
Welcome Mera Career.in
Mera Career.in क्या है
Mera Career.in एक हिंदी भाषा की ब्लॉग Website है जिसमें आपको विभिन्न विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
मैं कौन हूं ( Nitesh Kumar )
मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर रुद्रपुर शहर का रहने वाला हूं। मैंने अपनी प्रथमिक शिक्षा रुद्रपुर शहर के S V M इंटर कॉलेज से पूर्ण की है और मैंने अपनी उच्चतम शिक्षा रुद्रपुर शहर के महाविद्यालय कुमाऊं यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूर्ण किया है।
मेरी रूची के विषय मे कुछ जानकारी
मुझे अपना काम समय के अनुसार करना बहुत अच्छा लगता है। इसी के साथ मेरी रुचि काफी विषयों पर बहुत अच्छी है। क्योंकि मुझे जो भी Topic अच्छा लगता हैं उस Topic की पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश करता हूँ।और इसी के साथ साथ मुझे TV चैनल जैसे :- DD News Lok Sabha और Rajya Sabha जैसे TV चैनल देखना बहुत अच्छा लगता है। और कुछ Magazines भी पढ़ना बहुत अच्छा लगता है जैसे कुरुक्षेत्र, योजना और Technology जैसे Articles पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।
मैंने क्यों निर्णय लिया ब्लॉग वेबसाइट बनाने का
2020 कोविड-19 महामारी के समय जब सभी लोग घर में खाली बैठे थे तब मैंने अपना समय बर्बाद ना करते हुए मैंने इंटरनेट पर बहुत सी Freelancer वेबसाइट पर काम किया। लेकिन मैं सफल नहीं हो सका तभी कुुुछ दिनोंं बाद मुझे Youtube पर Blogging करने के Free Video Courses मिले और उसे मैंने बहुत अच्छी तरह सीखा और समझा इसके बाद Intaranet पर Blogging से जुड़ी तरह तरह जानकारी मिली तब मैैंने विचार किया की जिन विषयो मे मेरी रूची हैं क्यों ना उन्ही विषयो को Blogging के Field मेे इस्तमाल किया जाये तभी मैैंने अपनी एक Blog Website बनाई और मैने 4 से 5 महिने काम किया। लेकिन मेरी कुछ गलतियों के कारण मुझे Google Adsense का Approval नहीं मिल सका। इसी कारण कुछ दिनों तक मैं बहुत परेशान रहा लेकिन मैंने हार नहीं मानी मैंने फिर दूबारा Mera Career.in Domain Purchases किया और समय के अनुसार काम करना सुरू कर दिया ।
दोस्तो यही थी मेरी कहनी यदि आपको आपको पढकर अच्छा लगा हो तो अपने विचार मेरे साथ Share करे