दोस्तों सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का नाम आपकी जुबान पर कभी ना कभी तो आया ही होगा और आपने यह सोचा भी होगा की यह क्या है और कैसे काम करता है। आइए जानते हैं दोस्तों, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर यह दोनों 24 घंटे आपके साथ ही रहते हैं। अब आप आप सोच रहे होंगे, यह कैसे चलिए बताते हैं। दोस्तों पूरी दुनिया में लगभग 5 अरब लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और 60% लोग कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और यह दोनों Device सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से पूरी तरह परिपूर्ण होती हैं। इन दोनों Devices की बॉडी के अंदर जो Parts होते हैं। उन्हें हम हार्डवेयर कहते हैं और इन दोनों Devices के अंदर कुछ Application installed होते हैं। जिससे हम अपनी जरूरत पूरी करते हैं उन्हें सॉफ्टवेयर कहते हैं। आइए अब विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
हार्डवेयर किसे कहते हैं, यह क्या होता है
हार्डवेयर किसी भी डिवाइस के जैसे :-
- कम्प्यूटर
- मोबाईल
- प्रिंटर
- कैमरा
- की बोर्ड
- माउस
- CPU
- स्पीकर
- मदर बोर्ड
- रैम
- हार्ड डिक्स
यह वो Parts होते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं और अपने हाथों में पकड़ सकते हैं। उन्हें हार्डवेयर कहते हैं। हार्डवेयर के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। यह एक दूसरे से संबंध बनाए रहते हैं। तभी इनका इस्तेमाल व्यक्ति के लिए संभव है, अन्यथा नहीं।
सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं, यह कैसे काम करता है
सॉफ्टवेयर एक ऐसा सिस्टम है जो किसी भी डिवाइस जैसे :- मोबाइल फोन और कंप्यूटर में पहले से होता है या फिर Installed करने पड़ते हैं जिन्हें आप देख सकते हैं, लेकिन अपने हाथों से पकड़ नहीं सकते जैसे :- MS Word MS Excel MS Power Point Chrome ईन्हें सॉफ्टवेयर कहते हैं।
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं
- System Software
- Application Software
System Software
यह सॉफ्टवेयर सिस्टम में पहले से मौजूद होता हैं जो कंप्यूटर सिस्टम में या फिर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने में सहायता करते हैं। इसी तरह ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के कामकाज पर नजर बनाए रखता है और सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर के साथ मिलकर अपना काम करते रहते हैं। सिस्टम सॉफ्टवेयर के बिना आप कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कर सकते। सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण Microsoft Windows, lonex, android Exaftre.
Application Software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर उसे कहते हैं जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी जरूरत पूरी करता है जैसे :- Wav Browser Chrome में आप कोई भी Key Ward डालकर सर्च करते हैं। उसका रिजल्ट आपके सामने आ जाता है और व्यक्ति अपनी जरूरत पूरी करता हैं MS Ward में आप कोई भी Article या Letter लिख सकते हैं और कंप्यूटर बिना किसी Application Software के चल सकता है लेकिन कंप्यूटर में बिना System Software के कोई भी Application Software नहीं चल सकता है।
Application Software के उदाहरण
- MS Word
- MS Excel
- MS Power Point
- Video Player
- Audio Player
• Bluetooth क्या है और कैसे काम करता है
I have to thank you for the efforts you have put in penning this site.
I really hope to view the same high-grade content from you later on as well.
In truth, your creative writing abilities has encouraged me to get my own blog now
😉