मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।Mukhymantri Bal Seva Yojana 2023 online registration

Spread the love

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार CM योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लागू की गई। इस योजना के तहत सरकार का क्या उद्देश्य है, यह योजना क्यों लागू की गई है। यह योजना उन अनाथ बेसहारा बच्चों के लिए है जिनके माता-पिता की कोरोना ( कोविड 19 ) महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसलिए उन बच्चों के लिए UP सरकार एक देवदूत बनकर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बाल सेवा योजना की शुरुआत 30 मई 2021 को की थी।

इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पढ़ाई से लेकर विवाह  करने तक की वित्तीय धनराशि का प्रावधान है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाने योग्य हैं तो हमारा यह Article जरूर पढ़ें। हम आपको बताएंगे इस योजना का उद्देश्य क्या है?

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2023 Online Registration.

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत योगी आदित्यनाथ जी ने 30 मई 2021 को की थी। उन्होंने बताया इस योजना से उन बच्चों को लाभ प्राप्त होगा, जिनके माता-पिता कोरोना महामारी के कारण क्षतिग्रस्त एवं उनकी मृत्यु हो गई हैं। उन बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत स्कूल जाने से लेकर विवाह होने तक संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार निभायेगी और लगभग 2000 हजार बच्चों के लिए फ्री लैपटॉप की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। बाल सेवा योजना के अंतर्गत जिन बच्चों ने माता-पिता दोनों में से किसी एक को भी कोरोना महामारी के कारण खो दिया है। उन लड़कियों कोसरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी और उनके लालन-पालन शिक्षा आदि से लेकर विवाह होने तक का खर्च सरकार देगी और शादी के योग होने पर ₹101000 की धनराशि सरकार की तरफ से लाभार्थी को प्राप्त होगी।

अथवा ऐसे बालक बालिकाएं जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना महामारी के चलते खो दिया है। उन्हें इस बाल सेवा योजना 2023 के अंतर्गत हर बच्चे को 1 महीने में ₹4000 देने का प्रावधान है जो आपको 3 महीने में मिला करेंगे। यानी 12000 अथवा 1 वर्ष में आपको मिलेंगे। 48000 रूपये एक बालक पर धनराशि दी जाएगी।

बाल सेवा योजना के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए

  • मुख्यमंत्री UP वाल सेवा योजना 2023 के अंतर्गत कुछ नियम कानून बनाए गए हैं। यदि आप इस योजना के नियम के अंतर्गत आते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • बाल सेवा योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ वही बच्चे उठा सकते हैं जिनके माता-पिता कोरोना महामारी के चलते उनकी मृत्यु हो गई है या फिर दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो गई है तो वह इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।
  • योजना का लाभ पाने के लिए माता पिता की मृत्यु के 2 वर्ष के भीतर बालक को आवेदन करना होगा।
  • कुछ ऐसे बच्चे जिनका कोई भी संबंधी ना हो। सरकार उनको भी इस योजना का लाभ प्रदान कर रही है।
  • योजना के नियम के अनुसार ऐसे बच्चे जिन्हें गोद लिया गया हो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आवेदक के पास दस्तावेज होने चाहिए

  • उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • कोविड-19 के चलते मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड
  • विवाह के लिए धनराशि लेने हेतु शादी का कार्ड
  • बच्चे एवं माता-पिता की फोटो
  • लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
  • शिक्षण संस्थान से रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र।

बाल सेवा योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  1. यदि कोई भी लाभार्थी इस सेवा का लाभ लेना चाहता है तो मैं इस प्रकार आवेदन कर सकता है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं तो आप ग्राम विकास पंचायत अधिकारी जिला प्रमुख अधिकारी और विकास खंड कार्यालय जाकर अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर सकते हैं।
  2. और यदि शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो लेखपाल तहसीलदार जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास जाना होगा।
  3. बाल सेवा योजना 2023 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताये गये किसी एक कार्यालय में जाकर वहां से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा
  4. अब इस अवेदन पत्र में आपसे जो जानकारी मांगी गई है, उसे पूर्ण करें और सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालय में जमा कर दें।
  5. आपको सभी दस्तावेज जमा होने के उपरांत जिला बाल संरक्षण कार्यालय आपके सभी दस्तावेजों की जांच करेगा। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही बच्चों को 2 सप्ताह के उपरांत इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

वाल सेवा योजना 2023 लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री वाल सेवा योजना की शुरुआत 30 मई 2021 को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था।
  • इस योजना का उद्देश्य है जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। उन्हें सहायता राशि प्रदान करना।
  • मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2023 के अंतर्गत जिन लाभार्थियों का इस योजना में चयन होगा उनके भरण पोषण के लिए सरकार की तरफ से हर तिमाही पर ₹12000 की धनराशि दी जाएगी।
  • अनाथ बालिकाओं के लिए उनके शादी के योग्य होने पर सरकार के द्वारा बालिकाओं को ₹101000 की धनराशि प्राप्त की जाएगी।
  • लाभार्थी बच्चों के लिए सरकार की तरफ से उनके 18 वर्ष पूर्ण होने तक उनकी शिक्षा पालन पोषण पर अथवा विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
  • जो बालक बालिका स्कूल कॉलेज में पढ़ रहे हैं। उन बच्चों के लिए फ्री टेबलेट लैपटॉप की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

बालिकाओं के विवाह के लिए धनराशि कैसे आवेदन करें

कोरोना महामारी के चलते जिन बालिकाओं के माता पिता की मृत्यु हो गई है। वह बालिकाऐ अपने विवाह हेतु धनराशि प्राप्त करने के लिए कुछ इस तरह अवेदन कर सकती हैं। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत सभी बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं, जिनका विवाह 2 जून 2021 के बाद हुआ हो।

अथवा बालिकाओं की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और बालक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए तभी इस धनराशि का लाभ उठा सकेंगे। विवाह होने के 3 महीने के अंदर लाभार्थी को विवाह की वित्तीय राशि का लाभ लेने हेतु आवेदन करना होगा जो बालिकाएं ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती हैं। उन्हें ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाएं

  • ग्राम विकास अधिकारी
  • ग्राम पंचायत अधिकारी
  • विकासखंड या जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं

और शहरी क्षेत्र में की बालिकाएं तहसील कार्यालय में जमा आवेदन कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2023 के दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है और उनके माता-पिता की कोरोना महामारी के चलते मृत्यु हो गई है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस योजना की शुरुआत की।

ताकि उन अनाथ बच्चों को सरकार की तरफ से वित्तीय आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा सके जैसे बालक बालिकाओं के लिए शिक्षा के लिए मदद और पालन-पोषण के लिए बालिकाओं के विवाह के लिए Justin सहायता प्रदान करना और इसके अलावा लाभार्थी बच्चे योजना के अनुसार ₹4000 प्रति माह एवं ₹12000 तिमाही के अनुसार किस्तों के रूप मै प्राप्त कर सकते हैं जो लाभार्थी के बैंक खाते में जाएंगे।

अन्य पढे :- लाडली बहना योजना 2023


Spread the love

Leave a Comment